Saturday, January 20, 2024

बस अब बहोत हुआ

कहां गई समझ तुम्हारी कहां गए वो तारे 
वो बातें जिनका दीवारों तक पर होता था असर
खुद को तोड़ना यूं रोज-रोज अक्हुच्छ हुआ 
जो हुआ सो हुआ मानो बस अब बहोत हुआ

हनुमत वीर अपनी शक्ति अब पहचानो 
अपनी दिशा में थोड़ा और उजाला अब डालो 
जरा सा अंधेरा था ए अब सब उजियाला कर डालो 
जो हुआ सो हुआ मानो बस अब बहोत हुआ

मरे तो मर जाए ये सारा जहां तुम में,तुम तो हो
अगर नहीं तो फिर ढूंढो और इंसा तो बनावो
अब इस बात का चिंतन बहुत हुआ
जो हुआ सो हुआ मानो बस अब बहोत हुआ।
-नीरज 

No comments:

Post a Comment

उम्मीद ही तो है

उम्मीद कितनी बेहतर चीज है  मुझे कुछ तुमसे, कुछ तुमको मुझसे जैसे धरती को आसमां से और बच्चे को अपनी माँ से उम्मीद पर ही तो टिका है ये सारा जहा...