Saturday, January 20, 2024

वो फूल नहीं कांटे थे

जो बीत गए हम और हो गए हमारा कल 
और जिन रातों ने शुकुं से हमें सोने ना दिया कल 
और दिन में खूब उदासी का दफन बने थे 
जो बीत गए ऐसे लम्हे वो फूल नहीं कांटे थे 

कांटों से इतना प्रेम ही क्यों जब चुभना उनका कर्म 
हां जब जन्म लिया था कांटों ने तब थे वो बड़े नर्म 
नरमी बाद बने सख्त जो वही हाथ चरते थे
जो बीत गए ऐसे लम्हे वो फूल नहीं कांटे थे 

वृक्ष में फूलों से पहले अक्सर ही कांटे आते हैं 
भला उन कांटों के चक्कर में हम फूल क्यूं भूलाते हैं 
फूल हो फूल से जियो ना कि वो जो झाड़ी थे
जो बीत गए ऐसे लम्हे वो फूल नहीं कांटे थे 

खुद को उनसे निकाल कर लाना और नए होना
देखना पुखराज हीरे हो और हीरे को पाना
टूटे गिलास टूटे तारे इनके कहां इतने चिंतन थे
जो बीत गए ऐसे लम्हे वो फूल नहीं कांटे थे 

अब फूलों की बारी है और फेंको इन कांटों की झड़ी को
सुगंध लो दिल जीत लो और फेंक दो उन झाड़ी को
वो तुम्हें झुकाते गिराते रुलाते और गिड गिडवाते थे
जो बीत गए ऐसे लम्हे वो फूल नहीं कांटे थे 

कहीं गई तुम्हारी सुंदरता या चंचलता क्या 
या अंत हुआ उस तेज का जिस पर था तुमको नाज़
चिल्लाओ उठाओ भगाओ उन्हें जो तुम्हें डुबोते थे
जो बीत गए ऐसे लम्हे वह फूल नहीं काटे थे 

मुस्कुराओ और चमको है धरती के राज पुत्र
ए जग सारा का सारा तुम्हारा है और तुम ही हो इसके पुत्र
महको जग महकेगा तुम थे ईश्वर वो नश्वर थे 
जो बीत गए ऐसे लम्हे वो फूल नहीं कांटे थे।
-नीरज

No comments:

Post a Comment

उम्मीद ही तो है

उम्मीद कितनी बेहतर चीज है  मुझे कुछ तुमसे, कुछ तुमको मुझसे जैसे धरती को आसमां से और बच्चे को अपनी माँ से उम्मीद पर ही तो टिका है ये सारा जहा...