Friday, November 15, 2019

राह नहीं पर लक्ष्य तो सुंदर है

राह देखकर मचल गए अब इतनी भी क्या जल्दी है
विजय मिलेगी निश्चित है पर तेरी सोच का क्या जो उलझी है
पानी बिलकुल रुकता नहीं देखो पर उसके आगे भी तो समंदर है
विचलित मत होना कतई क्यूंकि राह नहीं पर लक्ष्य तो सुंदर है

सीख मिलेगी लड़कर ही लड़ कर ही मिलती गद्दी है
हार के बाद फिर विजय नहीं है सोच भी कितनी भद्दी है
हाथों की लकीर बताती सब कुछ यहां कहां का मुकद्दर है
थक मत जाना राही क्यूंकि राह नहीं पर लक्ष्य तो सुंदर है 

सीखो धावक से जो दौड़ में देखता नहीं गर्मी सर्दी है
जो पल पल को उपयुक्त बनाता उसका वक्त नहीं गर्दी है
खुद में खोज ले विजेता तू तू ही खेल का सिकंदर है
उठ अर्जुन अब चल क्यूंकि राह नहीं पर लक्ष्य तो सुंदर है !!

2 comments:

  1. https://neerajshukla889.blogspot.com/2019/11/blog-post_87.html?sc=1709863751207&m=1#c1767190946091085203

    ReplyDelete

उम्मीद ही तो है

उम्मीद कितनी बेहतर चीज है  मुझे कुछ तुमसे, कुछ तुमको मुझसे जैसे धरती को आसमां से और बच्चे को अपनी माँ से उम्मीद पर ही तो टिका है ये सारा जहा...